Chhath Puja Wishes Quotes | छठ पूजा च्या शुभेच्छा संदेश 2023

Chhath Puja Wishes Quotes (Happy Chhath Puja Messages 2023) Happy Chhath Puja Shayari, Wishes, Status

Chhath Puja Wishes Quotes


Chhath Puja Wishes Quotes 

एक पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनाया है
हैप्पी छठ पूजा
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आएं खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार
हैप्पी छठ पूजा
छठ पूजा के महापर्व पर
छठ मां की जय हो
धन और समृद्धि से भरा रहे घर
हर कार्य में आपकी विजय हो
हैप्पी छठ पूजा
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
हैप्पी छठ पूजा
आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
छठी मैया के आशीर्वाद से सच हो जाएं
आपके लिए यही है मेरी शुभकामनाएं

साथ घोड़ो के रथ पर सवार, भगवान सूर्य आयें आपके द्वार, किरणों से भरे आपका घर संसार, छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्यौहार. सर्वांना छठ पूजेच्या हार्दिक शुभेच्छा… 

तकलीफें आपको छु ना सकें कभी

उचाईयां आप हमेशा छुए

आपका हर लक्ष्य पूरा हो

यही प्रार्थना है हमारी

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 

You may also like...