Rani Lakshmi Bai Punyatithi Quotes In Marathi:- Rani Lakshmi Bai Punyatithi Massage In Marathi, Rani Lakshmibai Punyatithi 2023 Status
Rani Lakshmi Bai Punyatithi Quotes In Marathi
झाशीची राणी लक्ष्मीबाई यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त विनम्र अभिवादन
राणी लक्ष्मीबाई यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त विनम्र अभिवादन
मुर्दों में भी जान डाल दे,
उनकी ऐसी कहानी है,
वो कोई और नहीं,
झांसी की रानी हैं.
रानी लक्ष्मीबाई को शत-शत नमन
अवघ्या २३ वर्षांच्या वयात राणी लक्ष्मीबाईइंग्रजांच्या सेनेबरोबर लढतांनावीरगतीला प्राप्त झाली होती..पण जिवंत असेपर्यंत झाशीवरविजय मिळवू नाही दिला होता..वीरांगना झाशीची राणी लक्ष्मीबाईला,पुण्यतिथीनिमित्त शत शत नमन!
‘शौर्य और वीरता झलकता है
लक्ष्मीबाई के नाम में
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की डोरी थी
जिसके हाथ में”
मैदाने जंग में मरना है,
फिरंगी से नहीं डरना है,
कहती रानी लक्ष्मी बाई
यह वादा पूरा करना है।
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी,
चमक उठी सन सत्तावन में वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी.
रानी लक्ष्मीबाई को शत-शत नमन